आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि Webstories से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं। किस तरीके से लोग एक दिन में 100$ से ज्यादा कमा रहे हैं हर दिन। A से Z तक वेब स्टोरीज के बारे में कैसे करना है, कैसे सेट अप करना है, कैसे बनाना है और कैसे कमाई करनी है, यह सबसे महत्वपूर्ण बात है तो चलिए आर्टिकल पर चलते हैं, पिछले छे महीने से मैं वेब स्टोरीज पर काम कर रहा हूं। मैं आप सबके सामने रखूंगा, बताऊंगा कि मैंने कैसे किया और मुझे क्या लाभ हुआ, कितना लाभ हुआ और कितनी Earning हुई, यह सब चीजें मैं दिखाऊंगा और साथ में आपको पूरी डिटेल के साथ बताउंगा की कैसे सेट अप करना है कैसे बनाना है, कैसे monetize करना है।
Web Storie क्या हैं?
देखिए दोस्तों अब दुनिया बदल रही है तो कंटेंट का फॉर्मेट भी बदल रहा है। Google भी बदल रहा है, तो आप इंस्टाग्राम पर देखें या स्नैप-चैट पर देखें हर जगह स्टोरी का फॉर्मेट चल रहा है लोग स्टोरी पोस्ट कर रहे हैं। इसलिए पिछले साल गूगल ने वेब स्टोरीज (Web Storie) लॉन्च कर दिया था।
अब देखते हैं कि वेब-स्टोरीज़ कैसी दिखती हैं उदाहरण के लिए अगर मैं आपको दिखाना चाहता हूँ तो नीचे कुछ Photo's दिए गए हैं, जो Google ने खुद बताया है कि अगर आप ऐसी वेब-स्टोरीज़ बनाएंगे तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद है।
![]() |
Image source:- Aaj Tak Webstorie |
मोबाइल में Web stories कैसे खोजे ?
Web storie मोबाइल फोन में कहां दिखाई देता है। Google सर्च में और डिस्कवर में।
Discover कहां से आता है?
जब आप अपने फोन में Google ऐप पर जाते हैं, Google ऐप मेरे विचार से सभी Android में मौजूद है। Google में जब आप थोड़ा ऊपर की ओर स्लाइड करते हैं, तो आपको Stories के रूप में कुछ सामग्री मिल सकती है। जिसे Web Storie के रूप में जाना जाता है।
दोस्तों कमाल की बात है! Google को Web storie लॉन्च किए हूए अभी एक साल ही हुआ है। जिसके चलते अभी बहुत कम क्रिएटर्स हैं। Compatition भी कम है तो आपको जरूर Web storie को बनाना चाहिए।
Top 4 Benifits of Webstories.
तो अब हम आते हैं कि Web storie ही क्यों? Web storie क्यों करें? और एक खास बात यह है कि वेब स्टोरीज को तीन देशों में अमेरिका, ब्राजील और भारत में लॉन्च किया गया है। तो देखिए हम कितने भाग्यशाली हैं, देखिए भारतीय कितने भाग्यशाली हैं, यह केवल तीन देशों में है। हम यहां से आगे चलकर लाभ उठा सकते हैं, यह और अधिक विकसित होगा और अधिक देशों में फैलेगा, दायरा भी बढ़ेगा। तो आप दायरे को लेकर टेंशन न लें।
1. Higher Reach
अगर हम बात करें तो क्यों, नए होने की वजह से Google इसे बहुत ज्यादा इम्प्रेशन दे रहा है। तो जो भी इस पर कंटेंट बना रहा है उसे पर्याप्त ट्रैफिक मिल रहा है चाहे वह पॉलिसी को फॉलो कर रहा हो या नहीं, फिर भी उसे रीच मिल रही है। लेकिन, मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप नीति (Police) के विरुद्ध सामग्री (Content) न बनाएं। मैं आपको इस आर्टिकल में आगे बढ़ने का सही तरीका बताऊंगा।
2. New Earning Source
दूसरा यह Earning का एक नया स्रोत है, मतलब अगर आप पहले से ही ब्लॉगिंग कर रहे हैं तो यह पैसा बनाने का एक और अवसर है। तो अगर आप वेब स्टोरीज को मिस कर रहे थे। तो अगर आप Web Storie को मिस कर रहे हो तो आज से ही शुरू जरूर करें।
3. High Revenue
तीसरा, इस पर आप ज्यादा रेवेन्यू बना सकते हो कम मेहनत में। Article उससे ज्यादा रेवेन्यू आप यहां बना सकते हैं।
4. Low Competition
एक और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यहाँ प्रतिस्पर्धा (Competition) कम है। लेकिन हो सकता है कि इस Article के बाद थोड़ी प्रतिस्पर्धा (Competition) बढ़ जाएगी। उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूँ भाई।
Web Storie कैसे Setup करें?
पहला आवश्यकता ब्लॉग की है, अगर आपके पास पहले से ब्लॉग है तो अच्छी बात है। आप वेब स्टोरी Plugin लगाकर शुरुआत कर सकते हैं। अगर आपके पास ब्लॉग नहीं है, तो आपको ब्लॉग बनाना होगा। अगर आपने blog कभी नहीं बनाया है, तो आप एक website बनाने के बाद Webstories बना सकते हैं। उसके बाद आप अपनी वेब स्टोरी बना सकते हैं। Approvals कैसे मिलेगा वो भी मैं आपको यहां बताउंगा।
अब यहाँ मैं आपको ब्लॉग बनाने की प्रक्रिया बताता हूँ।
एक Blog/Website के लिए आपको एक Domain और एक Hosting की जरूरत होती होगा। जो Blog Hostinger पर होगा क्योंकि Hostinger पर आपको कम पैसे में एक अच्छी Hosting मिल सकती है और उस पर आपको एक Free Domain भी मिल जाएगा। तो आपको मैं एक link निचे डाल देता हूँ, वहां से अगर आप होस्टिंग खरीदेंगे तो मैं आपको $1000 के प्रीमियम प्लगइन्स और थीम मुफ्त दूंगा। Click here.
अगर आप यहां से नहीं करते हैं तो हो सकता है कि वे प्लगइन्स आपको नहीं मिलेंगे और थीम जो $1000 के बराबर हैं। आप कीमत ऑनलाइन चेक कर सकते हैं अगर आप खरीदने जाते हैं। आपको $1000 देना होगा लेकिन मैं आपको वह मुफ्त दूंगा क्योंकि अगर आप मेरे लिंक से होस्टिंग लेंगे तो मुझे भी कुछ फायदा होगा। इसलिए Buy Now में जब आप जायेंगे तो एक वेबसाइट open होगी, यहाँ पर वेब होस्टिंग पर जाना होगा और यहाँ पर प्रीमियम होस्टिंग जो 149 रुपये/महीने से शुरू होता है। और इसमें आप कई वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं साथ ही आपको इसके अलावा 100GB SSD स्टोरेज मिलती है, यहां पर आपको फ्री SSL UNLIMITED मिलता है, मतलब आप यहां जितने डोमेन ऐड करेंगे, सब पर आपको Free SSL मिलेगा।
What is SSL?
जब भी हम कोई website खोलते हैं तो वहां हमें https लिखा हुआ मिलता है जो एसएसएल होता है। मतलब उस पर SSL लगा होता है और अगर http आ जाता है तो वह साइट सिक्योर नहीं है। इससे गूगल नेगेटिव तरीके से लेता है। इसलिए SSL होना जरूरी है। तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आप प्रीमियम वेब होस्टिंग लें क्योंकि यहां आप मल्टीपल-मल्टीपल डोमेन पर होस्ट कर सकते हैं।
आपको Add to card पर क्लिक करना है और यहां देखना है कि आप कितना समय के लिए ले रहे हैं- 12 महीने, 24 महीने या 48 महीने।
अब मैं कहूंगा कि अगर आप 48 महीने तक ले लेंगे, तो आप 70% पैसा बचा सकते हैं क्योंकि ऐसा नहीं है कि आप आज शुरू कर रहे हैं और कल Try करके निकल जाएंगे। हां! अगर आप कोशिश करना चाहते हैं तो आप वह भी कर सकते हैं क्योंकि यहां आपको 30 दिन की मनी बैक गारंटी मिलती है, मतलब अगर आप 30 दिन में इसका मजा नहीं आ रहा हैं या समझ नहीं आ रहा है, तो आप अपना पैसा वापस पा सकते हैं, एक रुपया भी नहीं काटा जाएगा (डोमेन शुल्क को छोड़कर)। आपको सब कुछ वापस मिल जाएगा। तो एक महीने के अंदर आप मनी बैक गारंटी ले सकते हैं, लेकिन मैं कहूंगा कि आप लॉन्ग टर्म के लिए 48 महीने का प्लान खरीदें, अगर आपको विश्वास होगा तभी चीजें होंगी और अगर आप 4 साल के लिए लेंगे तो यह आपके लिए किफायती होगा, यानी आपको 138 रुपये/माह में ही मिलेगा, लेकिन अगर आप 48 महीने नहीं लेना चाहते हैं, तो 24 महीने तक लें। लेकिन मैं आपको 48 महीनों के लिए सलाह दूंगा। अगर आपका बजट कम है तो आप 2 साल के लिए इसे ले सकते हैं। वह आपके लिए 4400 में होगा, जहां आप 500 - 600 रुपये बचा सकते हैं।
Hostinger में Sign Up कैसे करें।
यहां आप अपनी ईमेल आईडी दर्ज कर सकते हैं या Google के साथ साइन अप कर सकते हैं।
Hostinger में Payment कैसे करेंगे।
आपको भुगतान के कई विकल्प मिलते हैं इसलिए टेंशन न लें, कई होस्टिंग ऐसी हैं जो Credit Card से भुगतान लेती हैं, लेकिन मैं आपको UPI से Payment करने की सलाह देता हूं। यहां आप पेमेंट UPI के जरिए कर सकते हैं। अब भुगतान के लिए आगे बढ़ें।
अब Continue with UPI पर क्लिक करें, फिर आप यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। यहां आपका sucess होगा और पेमेंट हो जाएगा।
अब payment successful होने के बाद यह रीडायरेक्ट हो जाएगा और होस्ट करने के बाद होमपेज पर चला जाएगा।
H-Panel किसे कहते हैं?
अब आप Our Panel में जाएंगे, इसे C-Panel और H-Panel कहते हैं। अन्य जगहों पर c-panel है, लेकिन यहां H panel है।
यहां आपको अपना password सेट करना होगा। अब यहाँ पर आपको start now दिखाई दे रहा होगा, तो आपको start now पर क्लिक करना है। So simple, यहाँ आप देख सकते हैं कि यहाँ लिखा है "मैं इसे अपने लिए बना रहा हूँ" यदि आप इसे अपने लिए बना रहे हैं, तो इसे चुनें और यदि यह किसी और के लिए है तो आपको वहाँ क्लिक करना होगा। तो यहां "मैं खुद के लिए बना रहा हूं" का चयन कर रहा हूं।
उसके बाद "I am building it myself" पर क्लिक करें।
उसके बाद आप क्या बना रहे हो Online Store, ब्लॉग या बिजनेस क्या बना रहे हैं। यहाँ आप ब्लॉग डाल देंगे।
अब यहां आप शुरुआत कर रहे हैं तो "I know what I am doing"। पर क्लिक करें। तो आपको यह लिखने की जरूरत है कि मैं beginner हूं।
अब यहां माइग्रेट करें या नई वेबसाइट बनाएं पर क्लिक करेगे। तो यह उनके लिए है जिनके पास पहले से ही कहीं ब्लॉग है, लेकिन यहाँ मैं बना रहा हूँ कि मेरे पास ब्लॉग नहीं है। मैं नया बना रहा हूँ।
नई वेबसाइट के लिए कौन सा प्लेटफॉर्म चुनें?
वैसे तो आपको बहुत सारी वेबसाइट बनाने की वेबसाइट मिल जाते हैं, लेकिन आपके लिए बेस्ट रहेगा wordpress तो मैं यहां पर वर्डप्रेस को choose कर लूंगा।
अब इसमें आपका पासवर्ड और ईमेल आईडी डाल देना है जो आप स्टार्ट करने में इस्तेमाल करेंगे, उसी से ओपन होगा।
अब यहां पूछेगा कि आपको कौन सा लुक पसंद है। मैं आपको सलाह दूंगा कि आप इनमें से किसी को भी न चुनें। मैं आपको जनरेट-प्रेस स्थापित करने का सुझाव दूंगा, यह एक हल्का theme है जो ब्लॉगिंग के लिए बहुत अच्छा टेम्पलेट है और मैं इसका प्रीमियम भी प्रदान करूंगा। तो प्रीमियम के लिए मैंने पहले ही बता दिया था कि आपको क्या करना है।
Hostinger में Free Domain, कैसे ले।
यहां आपको अपने फ्री डोमेन के लिए क्लेम करने की जरूरत है। क्योंकि मैंने आपको बताया था कि इस होस्टिंग प्लान पर आपको फ्री डोमेन मिलेगा। तो यहां फ्री डोमेन पर क्लेम पर क्लिक करें तो यहां उस फ्री डोमेन को क्लेम करें जो मुझे मिल रहा है।
आप अपना डोमेन नाम जोड़ सकते हैं। यदि यह उपलब्ध है तो इसे दावा प्राप्त होगा, यदि उपलब्ध नहीं है तो अपना नाम और दावा बदलें।
अब इसे जारी रखें आप अपने हिसाब से Domain ले सकते हैं।
Note:- मैं .com डोमेन लेने का सुझाव दूंगा जो बेहतर होगा।
अब यहां लिखा होता है कि आप कौन सा सर्वर लोकेशन लेना चाहते हैं। इसलिए जैसे मैं इसे US में Target करना चाहता हूं, इसलिए मैं चाहता हूं कि सर्वर भी वहां का हो। तो जैसा कि हमारा Target देश US है। इसलिए मैं उसका सर्वर लेना चाहता हूं, मैं यूएसए का सर्वर लूंगा और सेटअप पूरा करूंगा। आप अपने अनुसार सरवर लोकेशन को choose कर ले। वर्तमान में हम इसे Webstories के लिए बना रहे हैं, इसलिए यदि हम US का टारगेट करेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा।
उस जगह की सर्वर लोकेशन चुनने का फायदा यह है कि साइट की लोडिंग स्पीड तेज होगी।
यहां हम सेटअप पूरा करेंगे तो यहां आपका वर्ड-प्रेस इंस्टॉल हो जाएगा।
WordPress Setup कैसे करें।
- यहां कुछ क्लिक में आपका वर्ड-प्रेस install हो जाता है। उसके बाद वर्डप्रेस आपसे कुछ सवाल पूछता है जैसे कि आप अपने देश का चयन करेंगे जो भारत है। जैसे यहाँ मैं भारत जोड़ रहा हूँ। यह व्यक्तिगत है या कंपनी /संगठन हालांकि हम News बनाना चाहते हैं। इसलिए हम संगठन (organisation) चुनते हैं यहां आप अपना व्यक्तिगत (personal) बना सकते हैं। फिर आपको यहां कुछ भरना होगा। जिसे आप खुद से भर सकते हैं।
- अब आप देखेंगे कि डैशबोर्ड तैयार और समाप्त हो रहा है और यह 100% हो गया है।
- तो आखिरकार हमारा वर्ड-प्रेस ब्लॉग बन गया है। इसके बाद कूछ चीजों को करने हे जैसे की थीम सेटअप करने की जरूरत है और Plugin डालना है।
- यहां से आप सीधे कंट्रोल पैनल पर जा सकते हैं और सीधे edit वेबसाइट पर जा सकते हैं। तो यहां हमें फायदा यह हुआ की domain हमने Hostinger सीही लिया तो DNS सीधा हमें मिल गया और नाम सर्वर आदि में बदलने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी। लेकिन यदि आपका डोमेन GoDaddy से लेते, तो आपको name server चेंज करना पड़ता गो डैडी में जाकर के वह सब भी आप कर सकते हो। लेकिन यदि आप Hostinger से Domain लेते हैं तो कोई दिक्कत की बात नहीं है।
- एडिट वेबसाइट पर क्लिक करते हैं सीधा हमारा WordPress खुलकर आ गया। अब देखो यहां पर आपको पर दिखा रहा होगा Not Secure क्योंकि हमारा यहां पर SSL install नहीं है।
SSL install कैसे करें?
- Hostinger में जाकर Manage site पर क्लिक करेंगे। और SSL में जाकर SSL को On कर देंगे।
- अब http से https दिखाने लगेगा और हमारा वेबसाइट सिक्योर हो जाएगा। अब इसका H-Panel open हो जाएगा जिसको हम लोग C-panel कहते हैं। यहां आपको नीचे आना है और नीचे में आपको SSL देखेगा तो आपको SSL पर क्लिक करना है। तो आपका SSL install हो जाएगा।
Note:- यह आपका लाइफ टाइम SSL है तो आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगा।
अब हमारा सारा game यहां से शुरू होगा क्योंकि हमारा वर्डप्रेस इंस्टॉल हो चुका है और वेबसाइट भी तैयार हो गए हैं।
WordPress में Theme install कैसे करें?
सबसे पहले आपको appearance मैं जाना है और add new पर क्लिक करना है और यहां पर search करना है generate press और पहला वाला free theme को install कर लेना है। मैं आपको एक premium theme दूंगा generate press का बिल्कुल फ्री, जिसको आप अपने अनुसार customization कर पाओगे।
WordPress में Categories कैसे बनाएं?
आपको पोस्ट में जाना है और यहां पर select करना है categories। अभी यहां पर हम लोग कैटेगरी बना सकते हैं, आप जब किसी के वेबसाइट में जाते हो तो आपको वहां पर मिलता है Menu/Main menu का ऑप्शन। जिसमें बहुत सारे कैटेगरी दिए जाते हैं जैसे कि मान लो entertainment, sports और भी बहुत सारे। तो इसी प्रकार के categories हम भी अपने वेबसाइट में बना सकते हैं यहां से। तो categories को आप अपने अनुसार बना ले, लेकिन एक बात की ध्यान रखें जिस टॉपिक पर आप आर्टिकल लिखोगे उसी का कैटेगरी बनाना।
WordPress में Post कैसे लिखें?
आपके वेबसाइट में पोस्ट लिखने के लिए wordpress को ऑन करने के बाद, आपको all post में जाकर के add new का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। जिसमें क्लिक करने के बाद आप पोस्ट लिख सकते हो।
WordPress में इन Plugin को अवश्य install करें।
- Google Sitekit
- Rankmath SEO
- Wp - Rocket
- Updraft plus
- AMP
- Web Stories by Google
- Shortpixel
- Ad inserter ( Adsense का approvel मिलने के बाद )
- इन सारे plugin को आप सर्च करके install कर सकते हो।
WordPress में इन Plugin को deactivate जरूर करें।
- Hostinger
- Lite-speed cache
- Obtin monster
- Wp Form Lite
Web Storie Plugin Install कैसे करें?
- WordPress on करने के बाद आपको Plugin मैं जाना है,
- Add New पर क्लिक करना है,
- अब यहां पर Web Storie सर्च करना है, क्योंकि इसी से हम लोग Webstories बनाएंगे,
- इसके बाद Webstories पर क्लिक करना है और इंस्टॉल पर क्लिक करना है,
- अब इसको Activate कर देना है। ( Rankmath SEO plugin डालने के बाद )
- तो किस तरीके से आपके ब्लॉग में भी Web storie इंस्टॉल हो जाएगा।
Google वेबस्टोरीज़ को कैसे प्रस्तुत करता है।
Google For Creators मैं इसको अच्छे से introduce किया गया है आप वहां जाकर के भी पढ़ सकते हो इसके बारे में पूरा details. यहां पर अब देख सकते हो किस-किस टाइप का वेबस्टोरेज बनाया जा सकता है, आप कैसे बना सकते हो पूरा detail में बताया गया है। यहां पर कुछ इन्होंने samples भी दिए हैं, जैसे कि मैंने आपको शुरू में एक sample लिया था entertainment में वैसा यहां पर भी आपको ढेर सारे sample देखने को मिल जाते हैं। आप gaming से रिलेटेड भी web Storie को बना सकते हो यहां पर बहुत तगड़ा आपको CPC देखने को मिल जाता है गेमिंग कैटेगरी में। तू यहां पर हर एक कैटेगरी का सैंपल दिया गया है कि लोग कैसे web Storie को बना रहे हैं, उनको देख करके आप भी अपना एक टॉपिक को चुन लो और अपना web Storie बनाना स्टार्ट कर दो। जहां पर " how to create good content " के बारे में भी बताया गया है आप कैसे एक अच्छा content बना सकते हो। मैं तो आपको बोलूंगा कि आप गूगल Webstories का ही यूज करके अपना Webstories को बनाएं और अपनी हर एक Webstories को आप monetize भी कर सकते हो। इसी के साथ आप अपनी वेबसाइट के ब्लॉग पर भी ट्राफिक को भेज सकते हो लिंक लगा कर के।