दोस्तों यह आर्टिकल बहुत जरूरी है उन लोगों के लिए जिनका YouTube Channel Monetize अभी तक नहीं हुआ है। या फिर जिनके बैंक में YouTube के तरफ से एक भी रुपया प्राप्त नहीं हुआ है। या फिर जिनका AdSense Identity verification fail हो गया है। अगर आपका यूट्यूब चैनल monetize नहीं है, तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर देख लीजिएगा नहीं तो आपकी यूट्यूब चैनल के साथ कभी भी दुर्घटना हो सकती है। आपकी YouTube monetization के हर एक problem का solution आज मैं आपको बताने वाला हूं।
क्या होगा अगर Adsense का I'd Verification नहीं हुआ?
सबसे बड़ी बात तो यह है कि adsense का अगर I'd Verification नहीं होगा तो आपकी बैंक में पैसा नहीं आएगा, जो भी monetization से आप कब आओगे।
लेकिन दिक्कत यह आ रही है कि जब भी adsense में I'd Verification करने का कोशिश कर रहे हैं, तो एक मैसेज आ रहा है fail का जो आपको नीचे दिया गया है।
और फिर अपने चैनल पर जाकर के जब भी monetization पर जा रहे हैं, तू कुछ इस टाइप का मैसेज देख हो रहा है।
और भी ऐसे ही बहुत सारे दिक्कतें देखने को मिल रही है, जब भी लोग adsense में I'd Verification करने जा रहे हैं। लेकिन उन सब में एक common बात निकल कर आई। जितने भी लोगों को ऐसा प्रॉब्लम देखने को मिला उन सभी ने अपने PAN card के साथ I'd verification करने का कोशिश किया था। लेकिन अगर YouTube के police में जा करके देखें, तो अभी आपको पैन कार्ड का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। लेकिन यूट्यूब में पेन कार्ड से वेरिफिकेशन करना अब बंद कर दिया है, जिसके चलते सभी लोगों को यह प्रॉब्लम आ रही थी।
जिसका Adsense I'd Verification हो गया उनका अब क्या होगा?
जिन लोगों का Adsense I'd Verification हो चुका है उनको कोई भी दिक्कत नहीं होने वाली है। मान लीजिए आपका 10 दिन पहले adsense verification हुआ या फिर आज ही हुआ है। कुल मिलाकर अगर आपका एक बार adsense I'd Verification हो गया है तो अब आपको कोई भी दिक्कत होने वाली नहीं है।
Actually में दिक्कत इस कारण से आ रहा है, जब I'd Verification कर रहे हैं और फेल हो गया तो दोबारा action button नहीं आ रहा है। लेकिन पहले क्या होता था कि दो तीन बार आईडी वेरीफिकेशन फेल होने पर भी एक्शन बटन आ जाता था। लेकिन अभी action button ही नहीं आ रहा है। लेकिन अगर आपका adsense I'd Verification हो गया है तो आपको कोई भी दिक्कत नहीं है।
Adsense I'd Verification New or Old किस तरीके से करें।
अभी प्रॉब्लम क्या हो रहा है कि जब भी आप आईडी वेरीफिकेशन करने जा रहे हो तो आपको दोनों तरीके दिखाई देते हैं। New तरीका (Take Action) भी और Old तरीका (Return to the old process) भी।
अगर आप old तरीका Return to the old process में जा रहे हो तो वहां आपको पैन कार्ड का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। लेकिन अगर आप पैन कार्ड अपलोड कर रहे हो आईडी वेरिफिकेशन करने के लिए, तो वहां पर कुछ लोगों का फेल हो रहा है और कुछ लोगों का sucess भी हो जा रहा है।
लेकिन अगर आप New तरीका Take Action में जा रहे हो, तो वहां पर पैन कार्ड देने से तो फेल ही हो रहा है। लेकिन Driving license or Voter ID card से वेरीफाई करने पर sucess हो जाता है।
तो अब आप 2 तरीके से Adsense I'd Verification कर सकते हो। अगर आप old एरिया में जा रहे हो तो आप ध्यान से documents का लिस्ट पढ़ ले, शाहिद पैन कार्ड से भी हो सकता है। लेकिन फेल हो जाने पर आपको problem हो सकती है।
How do I verify my identity on AdSense?
- Google में जाकर search करें Adsense
- Google Adsense के official account को open करें
- अगर Sign in नहीं है तो कर ले
- 3 lines पर click करें
- Payment के option में जाकर
- Verification Check पर click करें या ऊपर आपको Action देखने को मिल जाएगा, ($10 होने के बाद) Action पर click करें
- Verify Now पर click करें
- Bringing Verification पर click करें
- आपको personal identity पूछा जाएगा name और document
- Legal NAME पर अपना नाम लिखें
- Document सुन ले जिसे आप upload करने वाले हो
- और Next पर click करें
- Document जो भी आपने चुना है उसका front or back दोनों को अपलोड कर दें
- और Next पर click करें
- अब आप अपना पूरा address सही-सही डाल दे
- और Submit पर click करें
- Verification Successful हो जाएगा
- फिर got it पर क्लिक करें
अब अपना Gmail पर जाकर एक बार चेक कर ले कि आपका सक्सेस हुआ है या नहीं उम्मीद है कि आपका सक्सेस हो गया होगा।
New Process से Adsense I'd Verification कैसे करें।
- Google में जाकर search करें Adsense
- Google Adsense के official account को open करें
- अगर Sign in नहीं है तो कर ले
- 3 lines पर click करें
- Payment के option में जाकर
- Verification Check पर click करें या ऊपर आपको Action देखने को मिल जाएगा, ($10 होने के बाद) Action पर click करें
- Verify Now पर click करें
- Take Action पर click करें
- Camera Open हो जाएगा front camera से अपना और document के साथ एक वीडियो अपलोड करें
- Verification Successful हो जाएगा
- फिर got it पर क्लिक करें
Old Process से Adsense I'd Verification कैसे करें।
- Google में जाकर search करें Adsense
- Google Adsense के official account को open करें
- अगर Sign in नहीं है तो कर ले
- 3 lines पर click करें
- Payment के option में जाकर
- Verification Check पर click करें या ऊपर आपको Action देखने को मिल जाएगा, ($10 होने के बाद) Action पर click करें
- Verify Now पर click करें
- Bringing Verification पर click करें
- आपको personal identity पूछा जाएगा name और document
- Legal NAME पर अपना नाम लिखें
- Document सुन ले जिसे आप upload करने वाले हो
- और Next पर click करें
- Document जो भी आपने चुना है उसका front or back दोनों को अपलोड कर दें
- और Next पर click करें
- अब आप अपना पूरा address सही-सही डाल दे
- और Submit पर click करें
- Verification Successful हो जाएगा
- फिर got it पर क्लिक करें
PAN Card से Adsense I'd Verification Fail क्यों हो रहा है?
PAN Card से Adsense I'd Verification Fail होने के कुछ वजह हो सकते हैं जैसे कि:-
- पहले वाले Take Action से अगर आप PAN card Upload कहते हो तो fail हो रहा है।
- दूसरा वजह यह हो सकता है कि जब आप अपने I'd को verify करते हो तो आप के चेहरे में और आपके आईडी के फोटो में अगर difference आ रहा है तो भी आपको यह प्रॉब्लम आ सकता है।
YouTube Channel Verification Documents list.
- Driving Licence
- Voter id card
- Passport
वैसे तो यही 3 documents को यूट्यूब अब recommend कर रहा है। लेकिन कहीं-कहीं पर आपको पैन कार्ड का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है। लेकिन future में बिल्कुल हटा दिया जा सकता है पैन कार्ड को। लेकिन ज्यादा लोगों का साथ नहीं देंगे यूट्यूब को इस अपडेट के साथ तो हो सकता है पैन कार्ड वापस से जोड़ दिया जाए। लेकिन अभी तो आपको दोनों ऑप्शन देखने को मिल जाता है, नया वाला भी और पुराना वाला भी। आप चाहो तो दोनों तरीके से अपना डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवा सकते हो।
U.S TAX form में कौन सा Document लगेगा!
Adsense के अंदर आपको U.S TAX भी भरना पड़ता है उस जगह पर आपको पैन कार्ड ही देना है, वहां पर आपको पैन कार्ड देने से कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। क्योंकि tax में तो पैन कार्ड ही जरूरी है।
18 साल से कम उम्र वाले AdSense I'D verification कैसे करें?
अगर आपका उम्र 18 साल से काम का है और आप चाहते हो अपना adsense I'd Verification करवाना, तो मैं आपको बता दूं कि अगर आपका उम्र 18 से कम का है तो आप adsense का I'd ही नहीं बना सकते हो। अब I'd Verification कैसे करवायेंगे यह सवाल तो आना ही नहीं चाहिए। Adsense का बहुत पुराना नियम है अगर आपका उम्र 18 साल से कम का है तो आप खुद के नाम से आईडी क्रिएट कर ही नहीं सकते हो।
लेकिन उसका दूसरा उपाय भी है। आप अपने घर के किसी भी member के नाम से ऐडसेंस आईडी क्रिएट कर सकते हो। जिनका उम्र 18 साल हो चुका है और बैंक अकाउंट में अपना अकाउंट नंबर दे देना। जिससे आईडी तो उनके नाम से रहेगा, लेकिन पैसे आपके अकाउंट में आएगा।
Driving Licence, Voter id card, Passport नहीं है तो क्या करें।
अगर आपके पास Driving Licence, Voter id card, Passport नहीं है, तो आप तीनों में से किसी भी एक document को बनवा सकती हो। उसके बाद आपका प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगा।
दूसरा उपाय यह है कि दूसरे के नाम से आपका आईडी ऐडसेंस का बनाना पड़ेगा नहीं तो और आप कुछ भी नहीं कर सकते हो, इंतजार करो आपके आईडी का बन जाने का या फिर 18 साल होने का।