Open AI ने आखिरकार चैट सीपीटी के next generation को लॉन्च कर दिया है। जिसे चैट जीपीटी 4 के नाम से जाना जा रहा है। इसने आते पूरे इंटरनेट पर खलबली सी मच गई है, क्योंकि यह super crazy features की वजह से और उन्हीं में से 10 फीचर्स के बारे में आज आपको इस पोस्ट में देखने को मिलने वाली है। अगर आप इस पूरे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ते हो तो आप खुद को एक सुपर ह्यूमन से कम नहीं पाओगे। तो चलिए जानते हैं, पैसे कमाने के लिए ChatGPT 4 का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है?ChatGPT कि new version के साथ तो new पावर भी देखने को मिलेंगे ही, और ChatGPT 4 और को इसी बात को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। चैट जीपीटी 4 मैं सबसे महत्वपूर्ण बदलाव है,
- Text input
- Image input
और यही हमारा पहला यूज केस भी है।
1. Turn your sketches into websites using ChatGPT 4
हां यह बिल्कुल सही है आप एक पेपर पर अपने अनुसार अपनी वेबसाइट का डिजाइन बनाकर चैट जीपीटी में डाल सकते हो और फिर यह आपको एक वेबसाइट बना कर दे देगा जैसा आपने डिजाइन किया है। और यह बिल्कुल ही एक प्रोफेशनल वेबसाइट की तरह भी बनाकर दे सकता है। मुझे पता है आप मुझसे बहुत सारे लोग इस बात पर विश्वास नहीं करेंगे लेकिन यह सच है। चैट जीपीटी ने अपने लाइव डेमो में इस बात का भी जिक्र किया था। बस आपको आपके डिजाइन का एक फोटो चैट जीपीटी में जाकर निकाल लेना है, जिसके बाद आपके वेबसाइट का एक बेसिक सा डिजाइन आपको चैट जीपीटी के द्वारा देखने को मिल जाएगा।
2. How to make games using ChatGPT 4
केवल वेबसाइट ही नहीं आप चैट जीपीटी के मदद से खुद का गेम भी बना सकते हो। वह भी सिर्फ एक PROMPT से, जैसे
इस लड़के ने तो 60 सेकंड में ही एक गेम बनाकर तैयार कर दिया चैट जीपीटी की मदद से वह भी सिर्फ एक बहुत ही आसान कमांड और भाषा बताकर। अगर आप जरा सही रिसर्च कर कर अच्छे PROMPT को तैयार करोगे तू ज्यादा एडवांस और इंटरेस्टिंग गेम भी बना पाओगे।
3. Get help for your exam using ChatGPT 4
अगर आप एक स्टूडेंट हो और किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हो, तो आपको answer key और नोट्स जैसी चीजों में भी आपकी मदद कर देता है क्योंकि शायद ही ऐसा कोई एग्जाम होगा जिसे चैट जीपीटी पास नहीं कर। पास की बात तो आप करना छोड़ दो क्योंकि यह टॉप लेवल की एग्जाम में भी टॉप कर जाता है। यह आपको एक ट्यूशन टीचर की तरह भी हेल्प कर सकता है। जैसे कि अब इसको बता सकते हो कि आपको सीधा आंसर देने की वजह है, "guide me how to solve it by myself". तो यह आपको स्टेप बाय स्टेप एक टीचर की तरह सही उत्तर ढूंढने में मदद करेगा।
4. Answering subjective complex questions using ChatGPT 4
चैट जीपीटी के इस नए वर्जन में उलझे हुए प्रश्नों का उत्तर भी इंसानी भाषा में और भी अच्छे से देने का कोशिश करता है। अब चाहे आपको आपने बर्थडे पार्टी प्लान करना हो, या आपको किसी को impress करना हो जीपीटी 4 आपके लिए कुछ भी कर सकता है। जिसके चलते यह और भी ज्यादा चर्चित होते जा रहा है।
5. How to calculate my in hand salary by using ChatGPT 4
भारत जैसे देश में जहां का tex structure को समझ पाना बहुत ही कठिन है। जिससे एक नॉर्मल इंसान के लिए समझ पाना नामुमकिन तक पहुंच जाता है। तो टैक्स को बचा पाना तो दूर की बात है टैक्स देनी कितनी है लो यह भी नहीं समझ पाते हैं। लेकिन अब आपका टेंशन खत्म क्योंकि यह काम भी आपका चैट जीपीटी करके देने वाला है। इसकी मदद से आप यह भी कैलकुलेट कर पाओगे कि अगर एक कंपनी जॉब ऑफर कर रही है, उस पैकेज में आपके हाथों में कितना salary रहने वाला है।
6. Finding image context
आप जैसे इंस्टाग्राम स्क्रोल करते हो तभी कोई meme आजाए जिसे समझने के लिए आप कमेंट सेक्शन में जाते हो और शायद तब भी समझ नहीं आता है। तो इसके लिए भी जीपीटी 4 हेना। अब चाहे एक इमेज की अच्छी लाइन चाहिए या आपको समझना हो इस फोटो में क्या बिना मतलब का दिया गया है या इस फोटो में क्या फनी है या इस तस्वीर को पूरी तरीके से समझना हो तो इसके लिए आपको चैट सीपीटी बहुत अच्छी तरीके से काम आने वाला है। क्योंकि चैट जीपीटी आपके लिए कुछ भी कर सकता है।
7. Design/Content critique and feedback
अगर आप एक डिजाइनर या फिर एक लेखक हो तो मुझे पता है आप लोगों को एक सही तरीके का अनुभव लेने में बहुत ज्यादा परेशानी होती होगी। क्योंकि जब आप अपनी परिवार, दोस्त से जानने की कोशिश करते हो तो आपको उनके भाव में कुछ बदलाव देखने को मिलता होगा और आपका काम भी पूरा नहीं होता होगा। लेकिन अब आपके पास है चैट सीपीटी जो आपकी इस प्रॉब्लम को भी खत्म कर देगा। क्योंकि यह आपको आप की डिजाइन और आपके content के बारे में एक सही सलाह देगा। जिसे आप इस्तेमाल करके अपनी जानकारी को भी बढ़ा सकते हो।
8. How to sur spam callers using ChatGPT 4
अब अगर आपके पास कोई भी स्पैम कॉल या फ्रॉड, स्कैम या ऐसी कोई भी परेशानी हो रही है तो आप बस एक क्लिक में अपनी रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हो। आप सोच रहे होगे यह कैसे हो सकता है लेकिन यह भी पॉसिबल है। क्योंकि बहुत ही जल्द आप बस कुछ ही मिनटों में 1000 शब्दों का lawsuit तैयार कर पाओगे।
9. Wealth management advisor using ChatGPT 4
चैट जीपीटी अब आपको यह भी बता देगा कि आप अपने पैसों को कहां और कैसे खर्च या इस्तेमाल करे, जिससे आपका फायदा अधिक हो सके।
10. Summarising articles into a sentence using ChatGPT 4
अब अगर आप चैट जीपीटी के पुराने यूजर हो तो आप कहोगे यह काम तो सेट जीपीटी के पुराने वर्जन भी कर देते थे तो इसमें नया क्या है। चैट जीपीटी के इस भजन में अगर आप एक बड़े आर्टिकल को कुछ सेंटेंस में देखना चाहते हो और उन सभी का स्टार्टिंग वर्ड एक सा हो तो यह भी करके आपको यह वर्जन दे देता है।
ChatGPT के महत्वपूर्ण बातें।
- चैट जीपीटी के पास सितंबर 2021 के बाद की डाटा नहीं है।
- आप 4 घंटों में केवल 100 मैसेज ही बना सकती हो।
Conclusion
तो ये थे 10 तरीके जिनसे आप चैट जीपीटी के फंक्शन को यूज कर सकते हो। और यकीन करो यह तो बस शुरुआत है जैसे जैसे लोग चैट जीपीटी का यूज़ करते जाएंगे वैसे-वैसे खुराफाती चीजें सामने आएंगी। तो चैट जीपीटी के माध्यम से आप अगर पैसे कमाना चाहते हो तो आप इन तरीकों को इस्तेमाल कर पैसे भी कमा सकते हो बाकी आर्टिकल आपको कैसा लगा अपना राय हमें कमेंट में बता सकते हो।